आस पास तड़पते लोगो को देखना और कुछ न कर पाना कितनी कोफ़्त होती है न। व्याकुलता ऐसे ही थोड़े न जन्म लेती है। कितना तड़प चुका होगा वो। रक्त का एक एक कतरा बह रहा होगा। दिल से कह ले या आँखों से। ह्रदय ग्लानि से कितना विदीर्ण हो चुका होगा। पैर भी ठहर गए होंगे। असहाय इस दुनिया में सिवाय एक निर्जीव शरीर के।
FOLLOWER
बुधवार, 18 दिसंबर 2024
कॉफी हाउस
मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
भिखारी ठाकुर
आज भिखारी ठाकुर जी की जयंती है। भिखारी ठाकुर भोजपुरी के बहुत ही नामचीन और बड़े गायक हैं उन्होंने परदेश पर कई गीत और गाने लिखे हैं इसमें मुझे "विदेशिया" याद आ रहा है, (उस जमाने में बहुतायत में लोग परदेस चले जाते थे) जों परदेस गये लोगो पर है। सालों घर बातचीत नहीं हो पाती थी। परिवार गांव में ही छोड़कर चले जाते थे। बाद में पाती या चिट्ठी कह सकते हैं आप, वही एक माध्यम होता था उनके आपस के संचार के लिए या बातचीत के लिए। लेकिन यह उस जमाने में मुझे जो थोड़ा बहुत याद है कि भिखारी ठाकुर की जो पंक्तियां थी वह एक अनुभव से होकर गुजरती है। यह भी मुझे याद है व बचपन में देखा करता था कि ज़ब गांव में लोग कमाने के लिए जाते थे तो घर की औरतें घेर लेती थी और वह बड़े मान सम्मान के साथ विदा करती थी। सब अच्छे से अपना आशीर्वाद और दुआएं देते थे और मजाल है कि कोई कुछ निगेटिव बोल दे या कुछ ऐसा सामान या कोई ऐसी वस्तु उनके सामने पड़ जाए कि जो अपसुकून की श्रेणी में आ जाए। गांव की जो भी प्रथा थी वह बहुत ही आत्मिक थी। और गांव में यह सब घर तक ही सीमित नहीं था अगर गांव का कोई भी व्यक्ति परदेश जा रहा है जैसे मुंबई या कोलकाता में। तो उससे भी कहा जाता था कि उनका हाल-चाल जरुर लीजिएगा और पाती में उनका भी समाचार दीजिएगा। या गांव का कोई व्यक्ति परदेश से वापस अपने गांव आता था तो उससे पूछा जाता था कि हमारे परदेसी कैसे हैं। अनायास ही आज भिखारी ठाकुर की जयंती पर यह सब मुझे याद आ गया।
@डॉ विपिन पाण्डेय
किलकिल नदी
किलकिल नदी या किलकिला नदी, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले में अवस्थित केन नदी की एक सहायक नदी है। यह नदी "छापर टेक पहाड़ी...
-
सभी डाकडर बाबू को हमरे तरफ से भी शुभकामनाएँ... हमरे गॉव के नजदीक मनीगंज नाम क एक जगहा बा। मनीगंज नाम से पाठक लोगन के लगत होये किं कौनो धनी...
-
आज भिखारी ठाकुर जी की जयंती है। भिखारी ठाकुर भोजपुरी के बहुत ही नामचीन और बड़े गायक हैं उन्होंने परदेश पर कई गीत और गाने लिखे हैं इसमें मुझ...

