FOLLOWER

राख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राख लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

राख



जल कर धूँ धूँ हो रहा था। व्यथित मन से अपनी आशाओं को धूूँआ धूँआ होता देख रहा था सपने तार तार हो रहे थे। गरीबी मजाक बन कर रह गयी थी 10 वर्ष पहले ही तिनका-तिनका जोड़कर एक छोटी सी दुकान रख पाया था। अभी तो सिर्फ एक ही बेटी व्याह पाया था।

वह तो बस घर आया ही था या यूँ कहे खाकर जैसे ही बिस्तर पर पड़ सोने की कोशिश कर रहा था कुछ चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी थी पर उठने की हिम्मत नही उठा पाया था फिर भी जब आवाज कम होने का नाम ही नही ले रही थी तभी सोचा, देखू, 'क्या हो रहा?', आवाज कहाँ से आ रही।

आँखे फटी की फटी रह गयी।

मौसिया चाय की दुकान को, जहाँ युवाओं व नेताओं के सपने कुल्हड़ का चाय सिप करते हुए परवान चड़ते, आग ने अपने आगोश मे पूरी तरह ले लिया था।

राय क्लिनिक, कहने को किसी बडे डाँक्टर की क्लिनिक नही पर हर प्रकार के इलाज की व्यवस्था, भी धूँ धूँ हो रहा था जहाँ पूरे हिन्दुस्तान मे अधिकतर डाँक्टर सिर्फ पैसे और प्रसिद्धि के लिये कैसे लक्ष्मी के आगे हवसिया नज़र रखते वहाँ यही तो है गरीबो का मसीहा, इलाज बिना पैसे के अगले महीने दिहाड़ी के पैसे मिलने के आश्वासन पर करता था।

केसा चौराहे के पास इस अग्नि ने तो भूचाल ही ला दिया था हम लोगो के लिये ये घटनाये रात्रि स्वप्न से ज्यादा कुछ नही रात गयी बात गयी पर उनके लिये क्या जिनके सारे सपने चूर चूर हो कर जमींदोज हो गये।

गरीबी उन्ही राख मे से फिर से तिनका तलाश कर रही.…………

@व्याकुल

नियति

  मालती उदास थी। विवाह हुये छः महीने हो चुके थे। विवाह के बाद से ही उसने किताबों को हाथ नही लगाया था। बड़ी मुश्किल से वह शादी के लिये तैयार ...