FOLLOWER

कुतुबखाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कुतुबखाना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 30 मार्च 2020

कुतुबखाना



यूँ न कर दूर मुझसे खुद को
कबूतरखाना न कहा जाऊँ
भटक क्यो रहा दरबदर
मुकम्मल ठीकाना हूँ मै

वो भी जमाना था कभी
कई उस्ताद गिरफ्त में थे
तलाश फिर उनकी
शहर बियाबां क्यो हैं..

धूल झाँक रही किताबों से
तेरे निशां छुपे हो जैसे
उँगलिया छूँये उन्हे ऐसे
जमाने से तरस रहा हो जैसे

पन्नों के सुर्ख गुलाब
राज छुपायें हो जैसे
दस्तक से खिले ऐसे
बयां कर रहे हो जैसे

आज भी वही वैसे ही हूँ
प्यार से जहाँ छुपाया तूने
हर शख्स में तलाश तेरी
आप सा रहनुमा हो जैसे

@व्याकुल

किलकिल नदी

किलकिल नदी या किलकिला नदी, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले में अवस्थित केन नदी की एक सहायक नदी है। यह नदी "छापर टेक पहाड़ी...