FOLLOWER

क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
क्रिकेट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 30 मई 2023

क्रिकेटाम्बुकम्


आई पी एल मैच जब भी देखता हूँ तो वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना जाग्रत हो उठती है। क्षेत्रवाद की भावना से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सपोर्ट करने की कैसे सोचता जब पता चला कि कप्तान साहब के. एल. राहुल है। यू. पी. वाली फिलिंग नही आ पा रही है। यही हाल बाकी टीम की भी है। बस खिलाड़ी के बढ़िया खेल को ही आधार मानकर सपोर्ट कर रहे है। गुजरात टाइटन्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच के फाईनल मुकाबले में ऊहापोह की स्थिति थी। समझ नही आ रहा था किसको सपोर्ट करे। तभी एकाएक "सर्वे भवन्तु सुखिन:" की भावना जोर मारने लगी। कोई भी जीते हमे क्या!!!!


एकबारगी चेन्नई सुपर किंग्स के हारने का भय सताने लगा। फिर क्या था??? 


शिव मंगल सिंह सुमन की वाणी,

"क्‍या हार में क्‍या जीत में

किंचित नहीं भयभीत मैं...."


भय हंता का काम कर गयी।


पठानियों से लेकर गोरो की भी बेरोजगारी दूर हो गयी वो भी आउटसोर्स के सहारे। वाह रे हिन्दुस्तानियों... ग्लोबलाईजेशन का सदुपयोग तो सही मामले में आप ही कर रहे है....


वों दिन दूर नही 10-10 (टनटन) टूर्नामेंट हर जिले का हो जिसमें विदेशी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस... बेन स्टोक्स.. कानपुर भौकाल या प्रयाग बकईत टीम से खेलते दिख जायें....


@डॉ विपिन "व्याकुल"

शुक्रवार, 18 जून 2021

किरकिट


अल्फ्रेड पार्क ही जनसामान्य के बीच प्रसिद्ध था... स्टेडियम का नाम.. जिसे हम आज मदन मोहन मालवीय स्टेडियम कहते है। स्टूडेंट गैलरी के भी अपने अफसाने है। बूआ के लड़के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र थे, मुझसे पूछे थे, "चलना है दलीप वेंगसरकर (वेंगी) को देखने।"

लोगो का नही पता पर मुझे क्रिकेट खिलाड़ियों में वेंगी की बैटिंग भाता था बहुत। 

चित्र: गूगल से

मै मना क्यों करता।

चल पड़े हीरों साईकिल पर सवार हो के। बात ये थी 1986 की। किरन मोरे.. वेंगी.. चंद्रकांत पंडित.. संदीप पाटिल... राष्ट्रीय स्तर के खेल में इतने दिग्गजों का ही होना बहुत होता था। टिकट लिया गया.. तमाम जाँच पड़ताल के बाद घुस लिये। स्टूडेंट गैलरी की सीढ़ियों में तीर्थयात्रियों के बीच बैठे मैच का रसास्वादन क्या लेता... आधा किलों मूँगफली खाते रहे.. खिलाड़ी और मैच दोनों समझ न आते रहे...खिलाड़ियों के बाउंड्रीवाल पर आने के बाद ही कुछ समझ आता था... तभी बगल में एक सज्जन जो काफी देर से कबीरा गा रहे थे... चपाक से चरण पादूका पड़ी...फिर क्या था???? असली मैच इन सीढ़ियों पर होने लगा... मै और भाई धीरे-धीरे सरक लियें... सुना था कभी भगदड़ हुआ था किसी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच में... इलाहाबाद की धरा तो वैसे भी भीड़ संभालने में अभ्यस्त है फिर मैच में असंयम क्यों??? मेरे कानों में आज भी वही कबीरा गूँजा करता है...हसरते ही रह गयी प्रयागराज में एक और कोई किरकिट मैच का....

©️व्याकुल


नियति

  मालती उदास थी। विवाह हुये छः महीने हो चुके थे। विवाह के बाद से ही उसने किताबों को हाथ नही लगाया था। बड़ी मुश्किल से वह शादी के लिये तैयार ...