FOLLOWER

गॉव और बम्बई की नौकरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गॉव और बम्बई की नौकरी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 9 अप्रैल 2022

गॉव और बम्बई की नौकरी

 

हमारे एक मित्र की आई. आई. टी. की पढ़ाई करने के बाद नौकरी किसी सॉफ्टवेयर कम्पनी में लगी थी। गॉव में जब भी कोई काम-धन्धें के विषय में पूछता। वो बड़े मासूमियत से जवाब देता,"फलॉ कम्पनी में है।" लोग ज्यादा कुछ जवाब नही देते।

कोई समझ ही नही रहा था कि देश के बड़े संस्थान में बहुत ही परिश्रम से प्रवेश लिया था। चार साल मेहनत के बाद इंजीनियरिंग पूर्ण कर पाया था। 

गॉव के एक बुजुर्ग एक दिन बोले थे। बेटा, " तुम गॉव के बाकी युवाओं की तरह नौकरी छोड़ गॉव वापस न आना।"

मित्र ने बोला था, "चाचा, मै इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद कम्पनी में गया हूँ"

वों बुजुर्ग ज्यादा कुछ समझ नही पायें।


थोड़ा और डिटेल में गया तो पता लगा कि गॉव के बहुतेरे युवा जब भी बम्बई जाते थे तो गॉव में उस कम्पनी की बढ़-चढ़ कर बढ़ाई करते थे। चार महीने बाद जब घर वापसी करते थे तो कम्पनी की खस्ता हालत का रोना रो देते थे जिससे गॉव वालों का कम्पनी शब्द से ही विश्वास उठ चुका था। 

मेरे मित्र ने भी कसम खा ली थी कि अब गॉव में लोगों को सिर्फ इंजीनियर ही बताऊँगा नौकरी के नाम पर।

@विपिन "व्याकुल"

नियति

  मालती उदास थी। विवाह हुये छः महीने हो चुके थे। विवाह के बाद से ही उसने किताबों को हाथ नही लगाया था। बड़ी मुश्किल से वह शादी के लिये तैयार ...