FOLLOWER

पितृ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पितृ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 20 जून 2021

पिता (पितृ दिवस पर)


जमीं की तपती धरा पर

मासूम के पाँव न पड़ पायें

डग तेज से चल रहे

बदले कैसे काँधों को..


गॉवों के मेले हो

या धूलों से सने रेले

विश्व दर्शन कराने

उठा ले अपने काँधों पर..


बतायें न कभी पाठ

रीति दुनिया की

सीख ली ढंग जीने की

कर कृतित्व से उनकी..


तन मन निरंतर दौड़ते

खींचते भार अपनो के

भाव छुपा लेते विश्रृंखल

विश्रांत से चेहरे पर..


@व्याकुल"

किलकिल नदी

किलकिल नदी या किलकिला नदी, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले में अवस्थित केन नदी की एक सहायक नदी है। यह नदी "छापर टेक पहाड़ी...