FOLLOWER

भीखारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भीखारी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 16 नवंबर 2016

मेरी कविता (एक भीखारी की मनोदशा)


मँदिरों शिवालो में
खोटे व छोटे सिक्को से
हिकारत नज़रो से
ईश की डर से
हाथो पर सिक्के डालते रहते।

रह गयी हसरतें
अहसास पाप का
सिक्के कहा गये
कातर नज़रो से
कागज के टुकडो से
बदले हुए डर से
कटोरी मे नोट डालते ।

परेशां व विस्मित हूँ
यह सोचकर
भ्रम को भ्रम समझूँ
या सत्य ।

@ व्याकुल

किलकिल नदी

किलकिल नदी या किलकिला नदी, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले में अवस्थित केन नदी की एक सहायक नदी है। यह नदी "छापर टेक पहाड़ी...