FOLLOWER

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

प्रयाण

कोई 

कही नही 

जाता  


प्रयाण करता 

है भी तो

ठिकाना बदलने को


ऊब जाता होगा

शायद

वही चेहरे

वही लोग

सब कुछ वही


निकल पड़ता है

अजनबी 

रास्तें की ओर

शायद कुछ

नवीनतम् 

देख सकें...


@व्याकुल

2 टिप्‍पणियां:

किलकिल नदी

किलकिल नदी या किलकिला नदी, भारत के मध्य प्रदेश राज्य के पन्ना जिले में अवस्थित केन नदी की एक सहायक नदी है। यह नदी "छापर टेक पहाड़ी...